Amritsar:Train runs over people celebrating Dussehra near Amritsar, more people dead.PM Modi tweet on this Accident.''Extremely saddened by the train accident in Amritsar. The tragedy is heart-wrenching. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones&I pray that the injured recover quickly''.
#AmritsarTrainAccident #PunjabTrainMishap #PMModi
पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह हादसा दिल-दहलाने वाला है। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान हादसे में मरने वालों के परिवारों को शांति प्रदान करे।' उन्होंने अपने अधिकारियों को तत्काल जरूरी सहायता पहुंचाने को कहा है.